झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर चल पड़े हैं. झारखंड पुलिस ने रांची हिंसा (Ranchi Violence) के 33 आरोपियों के पोस्टर (Poster) जारी किए हैं. यूपी पुलिस (UP Police) भी इससे पहले हिंसा के आरोपियों की तस्वीरें जारी करती रही है. अब झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने जनता से अपील की है वो इनकी पहचान बताने में उनकी मदद करे. हालांकि बाद में रांची पुलिस ने पोस्टर वापस ले लिए. इसपर सफाई देते हुए रांची पुलिस ने कहा कि वो इन तस्वीरों को संशोधन के बाद दोबारा जारी करेगी.
10 जून को नमाज (Namaz) के बाद रांची में हुई हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 12 पुलिसवालों समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे. बता दें कि बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया था. रांची में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद 25 एफआईआर दर्ज की गई हैं.