उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई चूहे की मौत (Rat death in UP's Budaun) के मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. चूहे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Rat Postmortem report) आने के बाद नया खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक चूहे की मौत नाली के पानी में डूबने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि चूहे की लीवर और फेफड़े पहले से खराब थे.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad: लिफ्ट में 20 मिनट तक कैद हो गई 3 बच्चियां, डरावना है यह Video
पानी में डूबने से नहीं, दम घुटने से हुई चूहे की मौत
बता दें कि एनिमल लवर विकेंद्र ने मनोज नाम के युवक पर चूहे के मर्डर का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. विकेंद्र कहना था कि मनोज नाम के शख्स ने चूहे को पत्थर से बांधकर उसे पानी में डुबोया जिससे उसकी मौत हो गई. विकेंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया था और चूहे की डेडबॉडी (Rat Deadbody) को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. एनिमल लवर विकेंद्र (Animal lover Vikendra) ने इस घटना का वीडियो भी बनाया था. वहीं मिट्टी के बर्तन बनाने वाले मनोज के परिवार ने बताया था कि वो चूहों के आतंक से परेशान रहते हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Mumbai News: कोरियाई यूट्यूबर से सरेआम छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार