MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में भिंड की अटेर विधानसभा सीट पर पुनर्मतदान जारी है. इस दौरान यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, 17 नवंबर को मतदान के बाद बीजेपी ने यहां गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. जिसके बाद आयोग ने अटेर विधानसभा सीट की किशुपुरा बूथ पर फिर से वोटिंग का आदेश दिया था.
बीजेपी ने आरोप लगाया था कि पीठासीन अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया हैबता दें कि मध्य प्रदेश में राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. गौरतलब है कि एमपी के चुनाव नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को पांच राज्यों के साथ किया जाएगा.