महाराष्ट्र में बारिश से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है इस बीच मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. बीएमसी (bmc) ने 27 जुलाई को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि मुंबई (mumbai) में लगातार 10 दिनों से बारिश हो रही है लेकिन मौसम विभाग ने 27 जुलाई को भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया जिसके बाद बीएमसी ने नागरिकों को सतर्क रहने और अपने घरों में ही रहने का आग्रह किया.
बीएमसी ने कहा है कि '27 जुलाई को मुंबई के सभी नगरपालिका, सरकारी और निजी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों और सभी कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की जा रही है' बारिश के कारण बुधवार को मुंबई में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली.
वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 जुलाई की सुबह भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी जम गया था, हालांकि इसके बाद तेज धूप निकल आई, लेकिन 27 जुलाई को फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Haryana Flood: अंबाला में बाढ़ के बाद स्कूल नहीं जा पा रहे छात्र