Sidhu MooseWala Case: पंजाब के मानसा में 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल की ओर से जारी हुआ है. इस बीच गोल्डी बराड़ के फिलहाल कनाडा में होने की खबर है.
राज्य की पुलिस ने हत्या के पहले किया अनुरोध
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था. इस बीच, एक पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि राज्य पुलिस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के प्रत्यर्पण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. प्रवक्ता ने कहा कि रेड-कॉर्नर नोटिस उसके प्रत्यर्पण का मार्ग प्रशस्त करेगा.
ये भी पढ़ें: अनिल देशमुख और नवाब मलिक नहीं डाल पाएंगे वोट, जानें क्या पड़ेगा असर
रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) विदेश भागे व्यक्ति की गिरफ्तारी और हिरासत की अनुमति देता है. ये दुनियाभर के देशों को उस व्यक्ति के अपराध से अवगत कराता है और अलर्ट भी करता है.
अज्ञात हमलावरों की थी हत्या
बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मूसेवाला (27) कांग्रेस नेता भी थे. पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी.