Deep Sidhu Death: किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा के आरोपी Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत हो गई है.
ये हादसा हरियाणा के सोनीपत में उस समय हुआ जब पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू अपनी NRI फ्रेंड रीना राय के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे.
पुलिस के मुताबिक हादसा केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल प्लाजा के पास हुआ. दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे. वहीं उनकी NRI फ्रेंड रीना को इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले जाया गया. हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
चुनावी राज्यों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स यहां देखें
ये भी पढ़ें| Punjab Election 22: प्रियंका गांधी ने Amarinder Singh को सीएम पद से हटाने पर किया खुलासा