Reel on Elevated Road in Ghaziabad : गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर एक लड़की को इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) बनाना महंगा पड़ गया. वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार का 17 हजार का चालान कर दिया. बीते कुछ दिनों से एलिवेटेड रोड पर रील्स बनाने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. हालांकि, कार्रवाई के बावजूद रील्स बनाने की होड़ दिखाई दे रही है.
एलिवेटेड रोड यूथ के लिए रील्स पॉइंट बनता जा रहा है. एलिवेटेड रोड पर यूथ कभी स्टंट करते हैं तो कभी बर्थडे पार्टी मनाते हैं. इस नए वीडियो में गाड़ी संख्या UP14 EV2195 को एलिवेटेड रोड पर खड़ी करके लड़की ने रील्स बनाई.
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट (Ghaziabad Police Commissionerate) के DCP ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि एलिवेटेड रोड पर किसी तरह की स्टंटबाजी, बर्थडे पार्टी या अन्य किसी तरह तरह से ट्रैफिक को रोकना कानूनी तौर पर एक अपराध है. इसी के आधार पर वाहन स्वामी का मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 133 के तहत 17 हजार का चालान किया है.
ये भी देखें- Ayodhya News: अयोध्या में 'पतली कमरिया...' पर महिला सिपाहियों ने बनाई रील, चारों लाइन हाजिर