दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 484 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत दर्ज की गई जिसका मतलब है कि हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया. इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 3 और लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में 1821 टेस्ट किए गए हैं, ये आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ सकते हैं.
वहीं महाराष्ट्र में 328 कोरोना के मामले दर्ज किए गए, इस दौरान एक शख्स की मौत भी हुई. यहां भी अकेले मुंबई में 95 मामले सामने आ गए हैं.