COVID 19 Cases: दिल्ली में कई दिनों बाद कोरोना के ग्राफ में थोड़ी गिरावट आई है. शुक्रवार को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,383 नए केस सामने आए और 34 लोगों की मौत हुई. जबकि गुरुवार को राजधानी में सबसे ज्यादा 28,867 नए केस आए थे. एक्टिव केसों की बात करें तो दिल्ली में 92,273 सक्रिय मरीज हैं और संक्रमण दर 30.64% है.
वहीं, मायानगरी मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना का मीटर लगातार डाउन हो रहा है. BMC के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11317 नए मामले सामने आए जबकि नौ और मरीजों की मौत हुई है. इस समय 84352 मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें| Omicron नई चुनौती, जीत जाएंगे जंग... मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बोले PM मोदी