Greater Noida Murder: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शिव नादर यूनिवर्सिटी (Shiv Nadar University) में एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को गोली मारकर पहले मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसने खुद (suicide) को भी गोली मार ली.
ग्रेटर नोएडा के दादरी में शिव नादर यूनिवर्सिटी है, जहां पर एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली लड़की को गोली मार दी. छात्र ने छात्रा के सीने में गोली मारी थी. TRICITY TODAY की खबर के मुताबिक जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई. उसके बाद छात्र ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया.
मूलरूप से कानपुर के गोमती नगर में स्थित ओम नगर में रहने वाली 21 साल की नेहा चौरसिया (Neha Chaurasia) शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर की छात्रा थी. वहीं अनुज अमरोहा का रहने वाला था (Anuj, Amroha). दोनों में काफी समय से गहरी दोस्ती थी. बुधवार की दोपहर दोनों डाइनिंग हॉल के सामने मिले थे. दोनों ने मिलते हुए एक दूसरे से काफी लंबी बातचीत की. बातचीत के दौरान दोनों छात्र-छात्रा गली भी मिले थे. खबर है कि दोनों गले मिलते हुए रोए भी थे.