भारत बुधवार को अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) मना रहा. पंजाब के अमृतसर के पास वाघा-अटारी बॉर्डरAttari Wagah border) पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी( Beating Retreat ceremony) में बीएसएफ के जवान काफी जोश में दिखे. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसफ के जवानों के बीच शानदार ड्रिल देखने को मिली. देश में बढ़ते कोविड मामलो की रफ्तार को देखते हुए बीएसएफ ने इस साल रिट्रीट सेरेमनी के समारोह में सार्वजनिक प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान हुआ. इस दौरान पाक रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी.