दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अंगरक्षक सेना के कमांडर के घोड़े विराट के पास गए और उसे प्यार से सहलाया. इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. दरअसल विराट आखिरी बार गणतंत्र दिवस दिवस परेड में शामिल हो रहा था.
राष्ट्रपति के बेड़े के इस विशेष घोड़े भारतीय सेना ने प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड के चार्जर के तौर पर विशेष सम्मान दिया है. विराट को उसकी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमनडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है. वो ये सम्मान पाने वाला राष्ट्रपति के अंगरक्षक बेड़े का पहला घोड़ा है.
विराट चार्जर के रूप में राष्ट्रपति के साथ पिछले 13 वर्षो से गणतंत्र दिवस की परेड, बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी और अलग अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत समारोह में शामिल हुआ है. विराट रिमाउंट ट्रेनिंग स्कूल हेमपुर से 2003 में राष्ट्रपति के अंगरक्षक परिवार में शामिल हुआ था.