Republic Day Parade 2022: आज 73वां गणतंत्र दिवस है. इस मौके पर पूरे देश में जश्न का आयोजन हो रहा है. दिल्ली में राजपथ पर आयोजित परेड की तैयारियां पूरी हो गई हैं. जिसमें दुनिया देखेगी भारत की ताकत और सांस्कृतिक विविधता. इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के जश्न का नजारा कुछ खास होगा. क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुछ चीजें पहली बार दिखाई देंगी और कुछ परंपराओं में बदलाव दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Morning News Update: देश मना रहा है 73वां गणतंत्र दिवस...एक क्लिक में जानिए टॉप 10 खबरें
हालांकि, कोरोना महामारी के कारण परेड देखने के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इस खास मौके दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. देश इस बार आजादी के 75 साल भी पूरे कर रहा है. जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है. इसकी झलक भी जश्न में नजर आएगी.