Republic Day Parade Rehearsal: राजधानी दिल्ली के लोगों को गणतंत्र दिवस की तैयारियों की वजह से तगड़े जाम से जूझना पड़ रहा है. खासकर लुटियंस दिल्ली में ये समस्या देखने को मिल रही है. इस बीच गणतंत्र दिवस परेड की ड्रेस रिहर्सल के चलते संसद मार्ग, मंडी हाउस, आईटीओ और कर्तव्य पथ जैसे इलाकों में मंगलवार को भारी जाम देखा गया.
राजधानी में कई रास्ते बंद
ताजा एडवाइजरी के मुताबिक, 18, 20 और 21 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कई रास्ते बंद रहेंगे. एडवाइजरी में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड की ड्रेस रिहर्सल के कारण 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी-हेक्सागोन पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.