भारत सरकार ने रिटायर्ड IAS अधिकारी परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) को नीति आयोग (NITI Aayog) का CEO नियुक्त किया है. परमेश्वरन अय्यर उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के IAS अधिकारी हैं. वो 2 साल तक नीति आयोग के CEO के रूप में अपनी सेवाएं देंगे. अय्यर, अमिताभ कांत (Amitabh Kant) की जगह लेंगे. जिनका कार्यकाल 30 जून को पूरा हो रहा है.
पूर्व पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने पिछले साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. साल 2016 में उन्हें स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का जिम्मा मिला था. कयास लगाए जा रहे हैं कि नीति आयोग के साथ सरकार, स्वच्छ भारत अभियान और पीने के पानी से जुड़ी महत्वकांक्षी योजनाओं में उनके अनुभव का फायदा उठाएगी.
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
परमेश्वरन अय्यर के कार्य से खुद पीएम भी प्रभावित हैं. एक कार्यक्रम में परमेश्वरन अय्यर की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा था कि परमेश्वरन अय्यर खुद जाकर शौचालय की सफाई करते हैं. आज परमेश्वर अय्यर जैसे अधिकारियों की वजह से ही ये विश्वास है कि हम बापू महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करेंगे.
Tihar Jail से कॉल नहीं कर पाएंगे कुख्यात कैदी और आतंकी, सरकार ने की ये बड़ी तैयारी