Delhi Liquor Policy: दिल्ली में शराब की पुरानी नीति लागू हुए करीब एक महीना होने वाला है. 1 सितंबर से लागू की गई पुरानी नीति के तहत अब तक करीब ढाई करोड़ शराब की बोलतें बिकी हैं. हालांकि 25 दिनों के हिसाब से यह बिक्री औसत से थोड़ी कम है, शराब विक्रेता आबकारी नीति में बदलाव और श्राद्ध के महीने को देखते हुए आने वाले महीनों के लिए इसे अच्छा संकेत मान रहे हैं.
Delhi Liquor Policy: दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू, जानें नियमों में क्या हुआ बदलाव?
दरअसल, दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. इसके बाद फैसला लिया गया था कि पुरानी शराब नीति लागू की जाएगी. जानकारी के मुताबिक सितंबर में दिल्ली में शराब की 500 से ज्यादा सरकारी दुकानें खोली गईं . दिल्ली में आमतौर पर हर दिन करीब 15 लाख शराब की बोतलें बिकतीं हैं, यानी महीने में करीब साढ़े 4 करोड़ शराब की बोतलें बिकती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नवरात्रि के बाद इनकी डिमांड और बढ़ेगी और सरकार को काफी फायदा होगा.