Patna News: आरजेडी (RJD) के पूर्व एमएलसी (MLC) अनवर अहमद (Anwar Ahmad) के बेटे एवं वार्ड पार्षद अशरफ अहमद (Ashraf Ahmad) को पीरबहोर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम हिरासत में लिया. दरअसल अशरफ अहमद उन दुकानदार का बचाव करने पहुंचे थे जिसे पुलिस पूछताछ के लिए उठा कर ले गयी थी. हुआ यूं कि गुरुवार की रात पटना मार्केट के पास सड़क किनारे से पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया. इसके बाद स्थानीय युवकों ने पुलिस की पिटाई कर दी. हिरासत में लिए गए लड़कों को ना सिर्फ छुड़ा लिया था बल्कि तीन पुलिसकर्मियों की पिटाई भी कर दी थी. इसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक दुकानदार को पूछताछ के लिए लाया था जिसे छुड़ाने के लिए आरजेडी के नेता अनवर अहमद के बेटे और वार्ड पार्षद अशरफ अहमद थाने पहुंचे थे. अशरफ अहमद की थाने में मौजूद डीएसपी से कहासुनी हो गयी और उसने डीएसपी से बदसलूकी कर दी.
इस पूरे मामले में पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीउलहक ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर पुलिस पिछले 10 दिनों से काम कर रही थी. वीडियो में एक शख्स के फायरिंग करते हुए दिख रहा है. वो पिस्टल लेकर घूमता फिरता रहता है. गुरुवार की रात पटना मार्केट के मीना बाजार में उसे ही पकड़ने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी. छत पर जाने के बाद दिखा कि पांच-छह लोग भूंजा खा रहे थे. हालांकि वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ.
इस दौरान जब पुलिस की टीम लौट रही थी तो बाहर चार युवक बैठे थे. वो पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दो युवकों को पकड़ लिया. उनको लेकर पुलिस थाना आ रही थी. इसके बाद शिया मस्जिद गली के पास कुछ लोगों ने हुजूम बनाकर पुलिस पर हमला कर दिया और पकड़े गए युवकों को छुड़ा लिया. इस दौरान एक सिपाही को बुरी तरह से पीटा गया.
Congress presidential poll: कांग्रेस में कलह जारी, 'फेयर इलेक्शन' को लेकर 5 MP ने लिखा खत
गुरुवार की रात जहां घटना हुई थी वहां के एक दुकानदार को थाने लाया गया था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. दुकानदार को छुड़ाने के लिए वार्ड पार्षद अशरफ अहमद थाने पहुंचा और उसे छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा. थाना प्रभारी के मुताबिक इस दौरान डीएसपी थाने में ही थे. उनके साथ बदसलूकी की गई. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. जिसके बाद अशरफ अहमद को हिरासत में ले लिया गया. अशरफ अहमद वार्ड-40 का वार्ड पार्षद है.
आरजेडी के स्थानीय नेता की इस दबंगई पर राजनीति भी तेज हो गयी है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में गुंडाराज की वापसी हो गयी है. अब सीएम नीतीश कुमार जवाब दें .