बिहार (Bihar) के छपरा में सुबह 4 बजे आरजेडी नेता सुनील राय (RJD leader Sunil Rai) के अपहरण के मामले में अब SIT का गठन किया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद है जिसके आधार पर एसआईटी जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार कुछ अज्ञात लोगों ने सुबह 4 बजे उन्हें पार्टी कार्यालय के सामने से अपहरण कर लिया. सुनील राय के पिता रामविलास राय के मुताबिक उनके बेटे को किसी ने फोन कर पार्टी कार्यालय बुलाया था. इसी दौरान सफेद स्कॉपियो से आए बदमाशों ने उन्हें जबरन खींचकर अपनी कार में बैठा लिया और फरार हो गये.
एसआईटी टीम ने इस मामले में सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज को देखा और अपनी जांच शुरू कर दी. उन्होंने परिवार के लोगों से भी बातचीत की घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद सुनील राय के मोबाइल की भी जांच की जा रही है और उससे साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं.