उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शनिवार रात को बड़ा हादसा हो गया. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway)पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो में जोरदार टक्कर (collision of tractor trolley and Bolero) हो गई. इस टक्कर में पांच लोगों की मौत (death) हो गई. वहीं एक घायल है. जब घायल को अस्पताल लेकर आया गया तो हालत गंभीर (serious condition) होने की वजह से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. बता दें, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार की देर रात लगभग 11 बजे लखनऊ से आ रही बोलेरो की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर (collision of tractor trolley and Bolero) हो गई. एक्सप्रेस वे पर बोलेरो कार बांस लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी. इस भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी मृतक देवरिया जनपद के महुआडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Maharashtra: भिवंडी इलाके में जमीदोज हुई इमारत, तीन की मौत, रेस्क्यू जारी
एएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के मुताबिक- शनिवार की रात करीब रात साढ़े 11 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अहरौला थाना इलाके के पास लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में बोलेरो सवार तीन महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर ट्रॉली को हिरासत में ले लिया गया है. और इस हादसे की सूचना पीड़ितों के परिजनों को दे दी गई है. पीड़ित परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस दर्दनाक सड़क हादसे में BMW सवार चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल, BMW कार पर कंटेनर चढ़ गया, जिससे यह हादसा हुआ था. मौके पर पुलिस और यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य के लिए पंहुची थी. घटना हलियापुर थाना क्षेत्र की है. यह वही जगह है जहाँ भारी बारिश की वजह से सड़क धंस गयी थी.