बिहार (Bihar) के कटिहार जिले (Katihar) में सोमवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो (Truck-Auto Collision) की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत (Died) हो गई. सभी मृतक एक ही परिवार के थे, इसकी अभी अत आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर रात करीब 8.30 बजे हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे निकलने की कोशिश में पीछे से ऑटो को टक्कर मारी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम (post-mortem) के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना से नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क को जाम कर दिया.