UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli) में घने कोहरे और भयानक लापरवाही के चलते भीषण सड़क हादसा (fatal road accident) हो गया. बुधवार को सड़क किनारे ट्रक पर चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए एक डंपर (dumper) सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरा. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. दरअसल खगिया खेड़ा गांव (Khagiya Kheda Village) के लोग गुमटी पर चाय पीने के लिए खड़े थे.
ग्रामीणों ने जब आशंका जताई कि कई लोग डंपर के साथ सड़क किनारे पानी के गड्ढे में दबे हो सकते हैं. इसपर पुलिसकर्मियों ने पानी में उतर कर खोजबीन शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद और दो शवों को बाहर निकाला.