Road Condition of Lalitpur: ललितपर जिले के बिरधा ब्लॉक की खास्ताहाल सड़कों को लेकर ग्रामिणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी है. भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन के तत्वावधान में सड़कों के हालात को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व सांसद को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि 15 दिनों में कोई समाधान नहीं किया गया तो ब्लॉक मुख्यालय से जिला मुख्यालय होकर लखनऊ में सीएम आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
अखिल भारतीय प्रधान संगठन, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के हैट्रिक प्रधान प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में क्षेत्र में लंबे समय से जारी बुनियादी समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाई गई. ललितपुर जिले के बिरधा ब्लॉक मुख्यालय सहित क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के विरोध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय के मस्जिद तिराहे पर क्षेत्रीय जनसमस्या निवारण विचारधारा समिति और भाकियू लोकशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व सांसद को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा.
इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए प्रधान व प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि अगर 15 दिन में कोई समाधान नहीं किया गया तो ब्लॉक मुख्यालय से जिला मुख्यालय होकर लखनऊ में सीएम आवास के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे. क्षेत्रीय लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं देने का ऐलान किया. कहा कि हम लोगो ने दो बार सांसद और दो बार विधायक को मंत्री बनाया है.
शुक्रवार को भाकियू नेताओं और पदाधिकारियों ने कस्बा बिरधा सहित क्षेत्र की जर्जर और खस्ताहाल सड़कों को सही कराने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें एसडीएम ने एडीओ पंचायत अधिकारी ब्लॉक बिरधा को 15 दिन में जिस सड़क पर गड्ढे हैं, उनको भरवाने के निर्देश दिए. आश्वासन पर लोगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया.
ज्ञापन देने वालों में प्रमोद कुशवाहा, गजेंद्र सिंह हैट्रिक प्रधान उमरिया पिपरिया, मुकेश करमरा, प्रमोद कुशवाहा, संजय मोदी ,सेदपाल सिंह, सुखनंदन, रमेश सहजाद खान, तेजसिंह, मुन्नालाल, जगत सिंह, गोविंद कुशवाहा, रवि साहू, गणेश, दीपेंद्र सिंह, इकरार, सेवकराम, आशाराम, रामकुमार, खूबचंद, पप्पू, विवेक जैन, धनिराम पाल, पछुवा, विनोद, मजबूत सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, अवतार सिंह, प्रवीण कुमार मौजूद रहे.
ये सड़कें हैं बदहाल
ब्लॉक मुख्यालय का पुराना सागर रोड और मस्जिद तिराहे से किसान इंटर कॉलेज तक। पटौवा नेशनल हाईवे से सजनाम संपर्क मार्ग. पाली- बंगरिया संपर्क मार्ग, बिरधा-जाखलौन संपर्क मार्ग, पटौवा-करमरा कनपुरा घाटी संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हैं.
इन सड़कों पर होना है डामरीकरण : करमरा- रमपुरा या बिरधा - रमपुरा संपर्क मार्ग, उमरिया-पिपरिया संपर्क मार्ग, सजनाम से कलौथरा- सतौरा संपर्क मार्ग, पटौवा-हरपुरा नीमखेरा संपर्क मार्ग, बिरधा-विजयपुरा संपर्क मार्ग.