Delhi rain: दिल्ली में लगातार हो रही है बारिश से यहां की सड़कें बेहाल हैं. दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक शेरशाह रोड (Shershah Road, India gate) के नजदीक मंगलवार सुबह सड़क का एक हिस्सा धंस गया. यह सड़क इंडिया गेट को जोड़ती है, जिससे इंडिया गेट सी-हेक्सागन पर यातायात बाधित हो गया. दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi police) ने इसके अनुसार ही यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है. पुलिस ने बताया कि सड़क का जो हिस्सा धंसा है, वहां किसी भी हादसे से बचने के लिए अवरोधक लगा दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi News: यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर! रोका गया पुराने पुल पर रेल यातायात
दिल्ली में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश होने के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया है और वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है.