दिल्ली के मुंडका में लूट का मामला सामने आया है. मुंडका इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की. इस वारदात का एक CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि करीब छह लुटेरों ने पेट्रोल पंप स्टाफ पर हमला कर हजारों रुपये कैश लूट लिया और मौके से फरार हो गए.
घटना के दौरान बदमाशों ने करीब दो फायर भी किये. पेट्रोल पंप पर चोरी का ये लूट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो करीब छह नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और कर्मचारी से अपनी बाइक में पेट्रोल भरने के लिए कहा, जबकि बाइक पर पीछे बैठे दूसरे लुटेरे ने बंदूक निकाली और कर्मचारी पर तान दी और उसे अपने साथ ले गए. कर्मचारी के साथ अंदर घुसकर नकदी लूट ली.
हालांकि, कितनी नकदी लूटी गई, इसका अभी पता नहीं चल सका है. बाइक सवार बदमाशों के हाथ में पिस्टल दिखाई दे रही है. बताया गया कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी के साथ भी मारपीट की. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
Delhi's Peeragarhi Fire: दिल्ली के पीरागढ़ी की फैक्ट्री में लगी आग, 35 फायर ब्रिगेड तैनात