Rolls Royce crash: कुबेर ग्रुप के निदेशक और मशहूर बिजनेसमैन विकास मालू का बीते 22 अगस्त को एक्सीडेंट हुआ था. इसको लेकर एक और जानकारी सामने आयी है. दरअसल उस दिन विकास मालू की रॉल्स रॉयस फैंटम कार टोल प्लाजा से बगैर टैक्स दिए गुजरा था. दुर्घटनास्थल से 28 किलोमीटर पहले ये टोल प्लाजा था. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विकास मालू की लग्जरी कार के साथ कुल 14 गाड़ियां थी लेकिन किसी ने भी टोल टैक्स नहीं दिया. ये सभी साइड लाइन से निकल गईं.
आपको बता दें कि टोल प्लाजा में टैक्स से बचकर जब ये काफिला आगे बढ़ा तो इसने गुरुग्राम के नूंह के पास दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर टैंकर को टक्कर मार दी थी जिससे टैंकर के चालक और उसके सहायक की मौत हो गई
इस मामले में जानकारी आयी थी कि टैंकर ने लग्जरी कार को टक्कर मार दी है. एफआईआर में भी ये बताया गया था कि तेल टैंकर गलत साइड में चलाया जा रहा था और वह लग्जरी कार से टकरा गया.
हालाँकि, सामने आयी सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि यह वास्तव में 230 किमी / घंटा की गति से सड़क पर दौड़ रहा अल्ट्रा लक्जरी वाहन था जो पीछे से आया और तेल टैंकर के अगले टायर से टकरा गया.
जिससे टैंकर ने अपना संतुलन खो दिया और पलट गया और उसमें फंसे लोग जिंदा जल गए. कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू रोल्स-रॉयस में यात्रा कर रहे तीन लोगों में से थे, जिन्हें इस भीषण दुर्घटना में मामूली चोटें आईं.
Rolls Royce crash: अल्ट्रा लग्जरी कार ने टैंकर को पीछे से टक्कर मारी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा