Cold Storage Building Collapses in UP`s Sambhal: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने (Roof of cold storage collapsed ) से अब तक कुल 8 लोगों की मौत (8 laborers killed) हुई है.
Kirron Kher: 'वोट ना दें तो लानत है, वोटर्स को चप्पल से मारना चाहिए'... सांसद किरण खेर के बिगड़े बोल
Zonal Deputy Inspector General of Police शलभ माथुर ने कहा कि कुछ लोग अभी भी लापता हैं और लगातार बचाव अभियान (Rescue Operation) चलाया जा रहा है. शलभ माथुर ने कहा कि अबतक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस (Amonia gas) के सिलिंडर रखे होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में बहुत एहतियात बरती जा रही है.