Rose Show : तमिलनाडु के ऊटी में गवर्नमेंट रोज गार्डन (Government Rose Garden) में 13 मई से 3 दिनों के लिए 'रोज शो' का 18वां संस्करण आयोजित किया गया. इस शो का उद्घाटन पर्यटन मंत्री के० रामचंद्रन और हथकरघा एवं कपड़ा मंत्री आर० गांधी ने किया. इस रोज शो में करीब 35,000 से अधिक अलग- अलग तरह के फूलों से सजावट (flower decoration) की गई है.
ये भी पढ़ें : Anantnag Encounter: आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
रोज शो में अलग- अलग प्रकार के गुलाबों से बना 29 फुट लंबा 'एफिल टॉवर' हाथी और खरगोश के मॉडल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, क्रिकेट बैट और बॉल, बैडमिंटन, हॉकी और फुटबॉल के मॉडल भी फूलों से बनाकर प्रदर्शित किया गया है.
इस दौरान बागवानी विभाग ने 'गो ऑर्गेनिक' चिन्ह को गुलाब के साथ 'येलो क्लॉथ बैग' (मंजपाई) भी बनाया है. जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष मनाने के लिए डिजाइन किया गया था. इस शो में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और फूलों से बनी तितली, गिटार व अन्य चीजों के साथ सेल्फी और फोटो लेते नजर आये.