Bihar Band RRB NTPC Student Protest : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के खिलाफ अखिल भारतीय छात्र संघ समेत कई छात्र संगठनों ने शुक्रवार यानी 28 जनवरी को पूरे बिहार बंद (Bihar Band) का आह्वान किया है. जिसका समर्थन विपक्षी महागठबंधन में शामिल सभी विपक्षी दलों ने किया है. इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) उर्फ लल्लन सिंह ने रेलवे से खान सर समेत सभी कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की है.
RRB-NTPC Result: पटना में कई कोचिंग सेंटर्स पर FIR, प्रयागराज में 6 पुलिसवाले सस्पेंड
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल RJD, कांग्रेस (Congress), भाकपा एवं माकपा ने इस बंद का समर्थन किया है. इन सभी दलों ने अपने साझा बयान में कहा है केंद्र और बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा छात्रों को ठगा जा रहा है. सरकारें उनके लिए नौकरियों का वादा करती रहती है लेकिन जब वे नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो नीतीश कुमार सरकार(Nitish Kumar Government) उन पर लाठियां बरसाती है. महागठबंधन (grand alliance) ने ये मांग भी की है कि पुलिस द्वारा छात्रों या कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दर्ज सभी मामले तुरंत वापस लिए जाएं. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक खान सर समेत छह कोचिंग संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कर चुकी है और चार छात्रों को गिरफ्तार किया है