RRB-NTPC की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जारी छात्रों के प्रदर्शन के बीच देर रात चर्चित कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में खान सर छात्रों (Students) से अपील करते दिखाई दे रहे हैं कि वो किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन (Protest) में शामिल ना हों क्योंकि छात्रों की मांगों पर रेलवे ने सहमति जताई है.
ये भी देखें । RRB NTPC Protest: छात्र संगठनों का बिहार बंद आज, सभी विपक्षी दलों ने किया समर्थन
खान सर ने कहा कि उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी से बात की और वो स्टूडेंट्स की मांगों पर सहमत हैं. स्टूडेंट्स को खान सर ये भी समझा रहे हैं कि गलती रेलमंत्री या पीएम की तरफ से नहीं थी बल्कि RRB की थी क्योंकि इतनी बड़ी परीक्षा को आयोजित कराने के लिए उसे कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी. देखिए और क्या बोले खान सर...