आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बिहार बंद कई जगहों पर असर दिख रहा है... पटना, गया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा सहित कई बड़े शहरों में सुबह से ही जगह-जगह रास्तों को जाम कर दिया गया है...कहीं सड़कों पर टायर जलाए जा रहे हैं तो कहीं नारेबाजी की जा रही है...छात्रों के साथ-साथ बिहार के विपक्षी दलों के कार्यकर्ता भी सड़कों पर हैं...
महुआ से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन की अगुवाई में कार्यकर्ता रामाशीष चौक हाजीपुर में इकठ्ठ हो गए है. वो यहां पर छात्रों के सपोर्ट में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वो गांधी सेतु को जाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार में कई जगहों पर सड़कों से छात्र नदारद हैं तो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, कांग्रेस और लेफ्ट के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. दरभंगा में भी जगह-जगह आरजेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां RJD कार्यकर्ताओं ने दरभंगा संपर्क क्रांति ट्रेन का रास्ता रोक दिया. .
उधर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उनका कहना है कि रेल मंत्री से मेरी बात हो चुकी है. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि सरकार छात्रों से सहमत है और उनकी मांग के अनुरूप ही निर्णय जल्द किया जाएगा.