ये तस्वीरें आपको याद होंगी....रेलवे परीक्षा (RRB-NTPC Result) को लेकर हुए इस बवाल के बाद अब प्रयागराज (Prayagraj) से लेकर पटना तक पुलिस एक्शन में है. छात्रों को पीटने के मामले में प्रयागराज में प्रशासन ने छह पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है जबकि पटना में छात्रों को उकसाने के आरोप में खान सर समेत कई कोचिंग सेंटर्स (coaching centers) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी देखें । Bihar में छात्र RRB-NTPC Exam के लेकर क्यों कर रहे हैं हंगामा? जानें इससे जुड़े हर सवाल के जवाब
बता दें कि बिहार में तो लगातार तीन दिनों तक कई शहरों में बवाल होता रहा. बुधवार को गया में छात्रों ने ट्रेन में ही आग लगा दी और जमकर बवाल काटा...इस बीच छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर के खिलाफ बुधवार को FIR दर्ज किया गया. पटना के पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में लिए गए छात्रों के बयान के आधार पर खान सर समेत एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर और गोपाल वर्मा सर पर हिंसा भड़काने और साजिश करने के आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
खान सर ने इस मामले में अपनी सफाई दी है. उधर प्रयागराज में जिन 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, उसमें एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल शामिल हैं. इन सब पर ग़ैर ज़रूरी ताक़त का इस्तेमाल करने का आरोप है. 24 जनवरी को रेलवे की NTPC परीक्षा के नतीजों को लेकर पटना में छात्रों पर जो लाठीचार्ज हुआ था उसी के विरोध में प्रयागराज के छात्र भी सड़कों पर उतरे थे.