बिहार में आरआरबी(RRB) और एनटीपीसी(NTPC) के रिजल्ट में धांधली के आरोप में तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. गया में हजारों की संख्या में उग्र छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. गया रेलवे परिसर में छात्रों ने जमकर पथराव भी किया. उन्होंने भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी में आग लगा दी. गया के एएसएपी ने बताया ने अब स्थिति कंट्रोल में है. हम छात्रों को बताना चाहते हैं कि वो किसी के प्रभाव में ना आएं और सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं. मामले की जांच के लिए सरकार ने कमेटी बनाई है."
घटनास्थल पर इस समय आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सहित आरपीएफ एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौजूद हैं. आंदोलन कर रहे छात्रों का आरोप है कि रेलवे आरआरबी और एनटीपीसी के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. छात्रों में सीबी-2 हटाने की भी मांग की. उन्होंने कहा"सीबीटी 2 परीक्षा की तारीख अधिसूचित नहीं की गई थी. साल 2019 में अधिसूचित रेलवे परीक्षा पर कोई अपडेट नहीं है, रिजल्ट अभी भी नहीं आया है".
छात्रों के उग्र प्रदर्शनों के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स के वॉलेंटियर्स को साथ लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है, जोकि नतीजों पर पुनर्विचार करेगी. इसके बाद फिर से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.