Sehore Kubereshwar Dham: मध्यप्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pradeep mishra) के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) के पहले दिन भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो गये हैं. रुद्राक्ष लेने के चक्कर में यहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है. जानकारी के मुताबिक भीड़ इतनी है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं भोपाल-इंदौर हाईवे पर 27 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. ट्रैफिक कंट्रोल से बाहर हो चुका है. पुलिस और प्रशासन की टीम के अलावा RSS, बजरंग दल, और समिति सदस्य सहित कुल 15000 लोग व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं.
बतां दें कि 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 24 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है, हालांकि अब तक 10 लाख लोगों के पहुंचने की जानकारी है.