Safdarjung Hospital : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अस्पताल परिसर के अंदर सड़क पर ही एक महिला बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर हुई।ये महिला कल रात अस्पताल पहुंची थी. महिला दर्द से चिल्ला रही थी, लेकिन उसे फौरन एडमिट नहीं किया गया. इतना ही नहीं अस्पताल प्रशासन महिला को बेड तक मुहैया नहीं करा पाया. नतीजा ये हुआ कि परिसर के अंदर जमीन पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला, तब जाकर अस्पताल प्रशासन की आंख खुली और प्रशासन ने जांच के आदेश दिये. परिजनों के मुताबिक, सोमवार रात दिल्ली में रह रही एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई. महिला दर्द से चिल्ला रही थी. उसके परिजन उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरती.
दिल्ली में सारी सुविधाओं से युक्त बड़े बड़े अस्पताल मौजूद हैं जहां हर व्यक्ति के लिए जाना आसान नहीं है. वहीं सरकारी अस्पतालों की भी लंबी फेहरिस्त हैं जहां गरीब अपना इलाज कराते हैं. इन अस्पतालों में लापरवाही का ये आलम है कि सुविधाओं के बाबजूद लोगों को इलाज नहीं मिल पाता. ऐसा नहीं हो सकता कि सफदरजंग अस्पताल में एक बेड उपलब्ध न हो या जब महिला दर्द से तड़प रही थी तो वहां अस्पताल के कर्मचारी या डॉक्टर की नजर न पड़ी हो, लेकिन महिला को अनदेखा किया गया और नतीजा सड़क पर बच्चे ने जन्म लिया.
Tejashwi Yadav के नित्यानंद राय पर किए दावे से भड़की BJP, कहा- ED से बचने के लिए मांगी थी मदद