'बसपन का प्यार' गाना गाकर चर्चित होने वाले सहदेव दिर्दो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. सहदेव को सुकमा ज़िले के एक अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. सहदेव मूलत: छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही सहदेव का गाया हुआ 'बसपन का प्यार' गाना खूब पॉपुलर हुआ था. जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर रातोरात स्टार बना गए. बच्चे की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहदेव को अपने यहां बुलाया और इसे अपने सामने गाने की गुजारिश की.
दरअसल सहदेव का जो गाना पॉपुलर हुआ है, उसे उसके स्कूल टीचर ने 2019 में रिकॉर्ड किया था. टीचर वीडियो बना रहे थे और सहदेव अपने क्लास के अंदर स्कूल यूनिफॉर्म में 'बसपन का प्यार' गाना गा रहा है. टीवी के कई स्टार्स इस पर रील्स बना चुके हैं. रैपर बादशाह ने भी सहदेव के साथ इस गाने का रिमिक्स वर्जन तैयार किया था.
ये भी पढ़ें| Malegaon Blast 2008: इस केस में अब योगी आदित्यनाथ का नाम लेने वाला गवाह भी पलटा, NIA कोर्ट में 15 मुकरे