दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग की आवाज सुनते ही चारो तरफ अफरा तफरी मच गई. वीडियो में महिला की आवाजें भी आ रही हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह कोर्ट परिसर में वकील की ड्रेस में आए शख्स ने महिला को गोली मार दी. इस दौरान चार राउंड फायरिंग हुई. घायल महिला को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि निलंबित वकील कामेश्वर सिंह का महिला राधा के साथ पैसों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. ऐसा बताया जा रहा है की महिला ने वकील से 25 लाख रुपए लिए थे.