दिल्ली के साक्षी मर्डर केस (Sakshi muder case) का आरोपी साहिल (sahil) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है. बुलंदशहर से सोमवार को साहिल को दिल्ली पुलिस (delhi police) ने गिरफ्तार किया गया था. शुरुआती पूछताछ में उसने बताया है कि उसे साक्षी की बेरहमी से हत्या करने का उसे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि साक्षी कुछ दिनों से उसे इग्नोर कर रही थी. पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि साक्षी और साहिल करीब 1 साल से दोस्त थे. किसी कारणवश साक्षी अब रिलेशनशिप से बाहर निकलना चाह रही थी. बताया जा रहा है कि साक्षी प्रवीण नाम के लड़के के साथ पहले रिलेशनशिप में थी जिससे ब्रेकअप के बाद उसका साहिल से रिश्ता जुड़ा. लेकिन एक बार फिर वो प्रवीण के संपर्क में आ गयी थी उसने प्रवीण के नाम से टैटू भी हाथ पर बनवाया था. ये बात साहिल को नागवार गुजर रही थी. इस मुद्दे पर शनिवार को दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था.
Sakshi muder case: सामने आई साहिल के सनक की इनसाइड स्टोरी, जानिए कैसे दबोचा पुलिस ने
घटना के दिन साक्षी अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थ डे में जा रही थी. नीतू का पति इनदिनों जेल में है.साहिल को नीतू के घर का रास्ता पता था. वो योजनाबद्ध तरीके से रास्ते पर साक्षी का इंतजार कर रहा था और जैसे ही साक्षी वहां पहुंची साहिल ने उसपर ताबड़तोड चाकू से वार कर दिया इतना ही नहीं उसने पत्थर से साक्षी को कुचला जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और वो उसकी मौत का कारण बना.