साक्षी पर ताबडतोड़ चाकू से वार और उसकी हत्या (Sakshi muder case) के मामले में पुलिस (delhi police) ने आरोपी साहिल (sahil) को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर छोड़ा था हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी सनक की कहानी भी इस बीच सामने आयी है.करने के मामले में आरोपी साहिल को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी साहिल ने घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली से फरार हो गया था. उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर अपने घर पर ही छोड़ दिया था ताकि उसके लोकेशन का पता नहीं चल पाए. दिल्ली से वो अपने रिश्तेदार के घर पर बुलंदशहर पहुंचा. उसने रिश्तेदार के फोन से अपने पिता से संपर्क किया और उसकी ये गलती काफी थी पुलिस की उस तक पहुंचने के लिए. दरअसल पुलिस लगातार उसके घरवालों के फोन ट्रेस कर रही थी और जैसे ही उसने अपने पिता से बात की, बुलंदशहर में पुलिस ने उसे धर दबोचा.
Petrol Diesel Prices : महाराष्ट्र, UP, बिहार, राजस्थान और झारखंड में पेट्रोल-डीजल महंगा
पुलिस साहिल से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. इस बीच ये बात सामने आई है कि साक्षी और साहिल करीब 1 साल से दोस्त थे. किसी कारणवश साक्षी अब रिलेशनशिप से बाहर निकलना चाह रही थी. बताया जा रहा है कि साक्षी प्रवीण नाम के लड़के के साथ पहले रिलेशनशिप में थी जिससे ब्रेकअप के बाद उसका साहिल से रिश्ता जुड़ा. लेकिन एक बार फिर वो प्रवीण के संपर्क में आ गयी थी और ये बात साहिल को नागवार गुजर रही थी. इस मुद्दे पर शनिवार को दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. घटना के दिन साक्षी अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थ डे में जा रही थी. नीतू का पति इनदिनों जेल में है.साहिल को नीतू के घर का रास्ता पता था. वो योजनाबद्ध तरीके से रास्ते पर साक्षी का इंतजार कर रहा था और जैसे ही साक्षी वहां पहुंची साहिल ने उसपर ताबड़तोड चाकू से वार कर दिया इतना ही नहीं उसने पत्थर से साक्षी को कुचला जिसकी वजह से उसका सिर फट गया और वो उसकी मौत का कारण बना.