Salman Chishti Arrested : नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा करने वाले हिस्ट्रीशीटर मौलवी सलमान चिश्ती (History-sheeter Salman Chishti) को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सलमान चिश्ती दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने बताया कि सलमान एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, फायरिंग, मारपीट और धमकी जैसे करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
इससे पहले कथित मौलवी सलमान चिश्ती को उसकी मां की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. उसे दरगाह थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. सलमान पर मां को डरा-धमकाकर मकान से बेदखल करने की कोशिश का भी आरोप है.
LPG Cylinder Price Hike: महंगाई से परेशान जनता को एक और झटका, घरेलू गैस की कीमत में भारी बढ़ोतरी
बतादे कि वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती ने रोते हुए कहा था कि वह पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) का अपमान करने पर नूपुर शर्मा को खुलेआम गोली मार देते. उन्होंने ऐलान किया कि जो कोई भी उस नूपुर शर्मा का सिर लाकर देगा वह उसे अपना घर दे देगा.'