ओडिशा के पुरी में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ( BJP national spokesperson Sambit Patra ) की कार पर NSUI वर्कर ने स्याही फेंक ( Sambit Patra attacked with ink in Puri ) दी. पात्रा यहां हेरिटेज प्रोजेक्ट का विरोध करने पहुंचे थे. जब वह झाड़ेश्वरी छाक के पास से गुजर रहे थे, तभी भीड़ में से एक शख्स ने उनकी कार पर स्याही फेंक दी. संबित पात्रा ने स्याही फेंकने वालों पर कहा- मैंने उन्हें माफ कर दिया है. कांग्रेस के पास न नेता हैं और न लोगों की सेवा का जुनून, इसलिए मैं उन्हें माफ करता हूं.
दरअसल, एएसआई ने हाई कोर्ट में राज्य सरकार के कथित निर्माण कार्य को लेकर जवाब दाखिल कर कहा है कि जगन्नाथ मंदिर के 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की खुदाई या निर्माण कार्य की इजाजत नहीं दी गई है. पात्रा ने भी राज्य सरकार के निर्माण की निंदा की और इसी का विरोध करने वह पुरी पहुंचे थे.
पुरी से वापस आते वक्त पात्रा पर स्याही फेंकी गई और उन्हें काल झंडे दिखाए गए.
ये भी देखें- Sanjay Raut से Abhishek Banerjee तक, ED रेड पर उठते रहे सवाल... कितनों को मिली सजा?