हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh )ने महिला कोच के आरोपों के बाद खेल विभाग सीएम खट्टर (CM Khattar)को सौंप दिया है. इस मामले की जांच के लिए डीजीपी की ओर से तीन सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है. संदीप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ये सब मेरी इमेज को बर्बाद करने के लिए किया गया है.
ये भी देखे:हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह की बढ़ी मुश्किलें, छेड़छाड़ के आरोप में FIR दर्ज
मेरी छवि खराब करने की कोशिश
संदीप सिंह ने कहा कि ये मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी. मैं जांच की रिपोर्ट आने तक खेल विभाग (Sports Department) की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं.
ये भी पढे:नए साल का शानदार आगाज, दिल्ली से लेकर मुंबई तक जश्न ही जश्न