Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जा रही BJP की केंद्रीय टीम को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए बीजेपी की टीम को आगे नहीं जाने दिया. जिसके बाद बीजेपी के नेता रास्ते में ही धरने पर बैठ गए.
बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. TMC नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) और उनके समर्थकों पर महिलाओं से रेप करने का भी आरोप लग रहा है. साथ ही जमीन हड़पने और धमकी देने की भी शिकायतें हैं.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इन्हीं आरोपों के चलते एक 6 सदस्यों की फैक्ट फाइंडिंग की टीम पीड़ितों से मिलने संदेशखाली जा रही थी लेकिन उन्हें रोक दिया गया.
बीजेपी की टीम को रोके जाने के नाराज पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने हाई कोर्ट का रूख किया और अर्जी दाखिल की.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने भी गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में कहा था कि संदेशखाली में पुलिस उपद्रवी से मिली हुई है.
ये भी पढ़ें: Sandeshkhali बवाल में आरएसएस का हाथ- सीएम ममता बनर्जी