Sanjay Raut on ED: शिवसेना (Shivsena) के राज्यसभा सासंद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों को इस्तेमाल कर मेरे खिलाफ महाराष्ट्र (Maharashtra) में माहौल बना रही है. लेकिन वो क्या कर लेगी? बेजेपी अगले 25 सालों तक महाराष्ट्र में नहीं आने जा रही है. उन्होंने यह बात बुधवार को NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई मुलाकात के बाद कही.
संजय राउत ने दोनों के बीच हुए मुलाकात को लेकर जानकारी देते हुए कहा, 'शरद पवार (Saharad Pawar) ने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के दौरान मेरे सिलसिले में नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों को इस्तेमाल कर मेरे खिलाफ महाराष्ट्र में माहौल बना रही है. वो क्या कर लेगी? मुझे जेल भेजेगी? मैं तैयार हूं. मुझे मार डालेगी? मैं तैयार हूं.'
25 साल महाराष्ट्र की सत्ता में नहीं आने जा रही है बीजेपी
गुरुवार को दिल्ली से मुंबई पहुंचे शिवसेना नेता ने आगे कहा कि बेजेपी अगले 25 साल महाराष्ट्र की सत्ता में नहीं आने जा रही है. तुमने महाराष्ट्र में अपनी कब्र खुद खोदी है. ये कब्र अब पूरे देश में खोदी जाएगी.
संजय राउत ने कहा, 'मुझे लगता था कि बीजेपी के बड़े हिंदुवादी और राष्ट्रवादी नेता, INS घोटाला करने वाले किरीट सोमैया पर क्या कार्रवाई करते हैं लेकिन ये तो INS घोटाला करने वाले के साथ हो गए. ये बेशर्मी है. बता दें, ED ने बुधवार को संजय राउत की अलीबाग की 8 संपत्तियां और दादर के एक फ्लैट को जब्त कर लिया था. जिसके बाद महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच घमासान शुरू हो गया है.
उमर अब्दुल्ला से ईडी ने दिल्ली में की पूछताछ
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला से गुरुवार को ईडी ने करीब पांच घंटे तक दिल्ली में पूछताछ की. एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से ये पूछताछ जम्मू कश्मीर बैंक घोटाले के मामले में की गई है. उमर अब्दुल्ला पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक के डायरेक्टरों ने फर्जी लोन के जरिए कथित तौर पर बड़ी राशि के लेन-देन का आरोप लगाया है.