राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला ढोंगी बाबा कालीचरण (Kalicharan) अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. कालीचरण को रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कालीचरण खजुराहो (Khajuraho) के एक होटल ठहरे थे ...जहां पुलिस ने तड़के 4.30 बजे छापा मारा और गिरफ्तार कर लिया. रायपुर के टीकापारा थाने में केस दर्ज होने के बाद से ही वो फरार चल रहे थे. जहां पुलिस उन्हें सड़क मार्ग से रायपुर ला रही है.
ये भी पढ़ें: Dharma Sansad: गांधी को गाली देने पर शर्म नहीं, कालीचरण बोले- फांसी चढ़ने को भी तैयार
बता दें कि खुद को कालीपुत्र बताने वाले कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद (Raipur Dharma Sansad) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने कालीचरण के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं 27 दिसंबर देर रात कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल पर 8 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में कालीचरण ने कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उसने गांधी के लिए अपशब्द कहे.