देश की प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी(JNU) को पहली महिला चासंलर मिल गई हैं. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी (Santishree Dhulipudi)को जेएनयू की नई वाइस चांसलर बनाया गया है. वो प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार की जगह लेंगी. मोदी सरकार ने जगदीश कुमार को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) का नया चेयरमैन बनाया है.
जगदीश कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी 2021 को समाप्त हो गया था. इसके बाद उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था., शांतिश्री धूलिपुडी अभी सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं. जारी नोटिस के मुताबिक उनका कार्यकाल 5 साल का होगा. उनका कार्यकाल जिस दिन वो जेएनयू में वीसी का पद संभालेंगी, उस दिन से शुरू होगा.