दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में मंगलवार को नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट (Robbery) का प्रयास किया. पूरा मामला संजयनगर सेक्टर-23 के जागृति विहार का है. जहां चार नकाबपोश बदमाश हथियार (Weapon) लेकर दुकान में घुस गए. ये देखते ही दुकानदार ने शोर मचाया, जिसके बाद पकड़े जाने के डर से बदमाश लूट की घटना को अंजाम दिए बिना वहां से फरार हो गए. पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें : Dhirendra Shastri: भाई पर केस दर्ज होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री का आया रिएक्शन, कहा- जो करेगा सो भरेगा
फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं व्यापारियों ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा नहीं करने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.