Satyendar Jain New Video: दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन (Delhi minister Satyendar Jain) का चौथा वीडियो (video) सामने आया है. वीडियो में सत्येंद्र जैन की बैरक की साफ-सफाई (cleaning the jail room) की जा रही है और वहां पर लोग उनके बिस्तर को ठीक करते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेल रूम के कोने कोने तक की सफाई की जा रही है और हर सामान को तरीके से रखा जा रहा है.
Satyendra Jain New Video: निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट के साथ नजर आए सत्येंद्र जैन, वीडियो पर मचा बवाल
तिहाड़ जेल से सत्येंद्र कुमार के अब तक 4 वीडियो सामने आ चुके हैं. इससे पहले सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के निलंबित अधीक्षक अजीत कुमार के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे. उनका पहला वीडियो कैदी से मसाज कराते हुए सामने आया था, जिस पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर वार-पलटवार हुआ. इसके बाद सत्येन्द्र जैन के जेल रूम का दूसरा वीडियो सामने आया था जिसमें वो फलों और ड्राइ फ्रूट्स खाते नजर आये थे.
आपको बता दें कि तिहाड़ में बंद दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. तिहाड़ में मिल रही उनकी सुविधाओं को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि मंत्री का शाही दरबार लग रहा है जेल.