Sawan 2022 - 8 अगस्त को सावन महीने का आखिरी सोमवार (Last Monday) है. ऐसे में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. आम लोग ही नहीं विशेष सेलेब्रिटीज़ की भीड़ मंदिरों में देखने को मिल रही है. जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) भी भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे और महादेव का जलाभिषेक किया.
ये भी पढ़ें: बिहार में टूटेगा बीजेपी-जेडीयू गठबंधन! RJD से हाथ मिलाएंगे नीतीश कुमार?
खास है सावन का आखिरी सोमवार
चूंकि भगवान भोलेनाथ के भक्तों का ये विशेष महीना अब अपनी समाप्ति की ओर है. लिहाजा आज के दिन की विशेषता और बढ़ जाती है. सावन के अंतिम सोमवार को भोलेनाथ पर जल चढाने और रुद्राभिषेक करने से समस्त सुखों की प्राप्ति होती है. इसलिए आज के दिन विशेष पूजा का विधान है. अगर आप किसी कारणवश सावन के अन्य सोमवार पर विशेष पूजा नहीं कर पाए हैं. तो आज सावन के आखिरी सोमवार के दिन आपको ये अवसर नहीं छोड़ना चाहिए. मान्याता हैं कि सावन के आखिरी सोमवार पर विशेष पूजा और रुद्राभिषेक करने से समस्त रोगों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही सभी ग्रह दोष भी खत्म हो जातें हैं.
आखिरी सोमवार को बन रहे विशेष संयोग
सावन के आखिरी सोमवार पर एकादशी और रवि योग का एक साथ विशेष संयोग बन रहा है. आखिरी सोमवार को शुक्ल पक्ष की पवित्रा एकादशी भी है. जिसे पुत्रदा एकादशी भी कहा जाता है. पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान्व विष्णु और शिव की आराधना मात्र से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और समृद्धि आती हैं.