पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश और तूफान ने बुरा हाल है. गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में पानी भर गया. इतना ही नहीं तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए. खराब मौसम की वजह से कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया.
एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक उड़ानों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोकी गयी और तूफान के कारण फोरकोर्ट एरिया में छत का हिस्सा टूट गया जिससे एयरपोर्ट में पानी भर गया. हालांकि इससे किसी यात्री को चोट नहीं आई है. इस दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो गया और कई उड़ानों को कोलकात्ता डायवर्ट किया गया
अचानक हुई तेज बारिश-तूफान और ओलावृष्टि से असम में जहां लोगों के घरों, फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं,गुवाहाटी में स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी पानी भर गया है. एयरपोर्ट के अंदर आई बाढ़ के कारण वहां दीवारों, छतों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 70 लोग घायल हो गए