Delhi-NCR rain: दिल्ली NCR में हो रही तेज बारिश (rain) लोगों के लिए चिंता बनी हुई है. यही कारण है कि गौतम बुद्ध नगर जिले यानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Gautam Buddha Nagar District i.e. Noida and Greater Noida) में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश (school closure orders) दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि यहां से गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी (Hindon and Yamuna River) में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शिविरों में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi- NCR Rain: फिर बारिश में डूबा दिल्ली-एनसीआर, सड़कों पर रेंग रही हैं गाड़ियां- देखें Video
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.